किशनगंज/इमरान हाशमी
किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज स्थित + 2 रसल उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर लगभग विद्यालय बंद रहने की स्थिति में पाया गया। जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने शिक्षको की उपस्थिति के बारे में पूछताछ किया,सभी शिक्षक जाति आधारित गणना में कार्य के नाम पर विद्यालय से गायब पाए गए।कई शिक्षक खानापूरी के रूप में उपस्थिति दर्ज किए हुए थे। डीएम ने फटकार लगाते हुए शिक्षको के कार्य नहीं संपादित करने के विरुद्ध वेतन रोक रखने का निर्देश दिया
डीएम के द्वारा मुख्य रूप से स्कूल में बोर्ड परीक्षा हेतु पूर्व में संचालित विशेष कक्षा के पुनर्संचालन् को लेकर निरीक्षण किया गया है। परंतु विद्यालय में कक्षा संचालन ठप था।निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।प्रधानाध्यापक को लापरवाही के लिए चेतावनी दी गई है।बहादुरगंज भ्रमण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में डीएम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंचे।लगभग 11:30 पूर्वाह्न पर बच्चे खेलते हुए पाए गए। डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट कर प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,बेंच डेस्क उपलब्धता
नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चितता का अनुश्रवण हेतु निर्देश दिया।साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया है।डीएम के द्वारा बहादुरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,रोस्टर ड्यूटी अनुसार ओपीडी संचालन,चिकित्सकों की उपस्थिति,दवा वितरण,पैथोलॉजी, साफ सफाई और अन्य व्यवस्था को देखा गया।