मीरगंज मुख्य पार्षद ने आज से शुरू किया कामकाज, किया सम्मान समारोह

 


मीरगंज/रौशन राही

पूर्णियाँ: नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद मिकुल देवी उप पार्षद जय प्रकाश पासवान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आकर योगदान दिया और आज से विधिवत कार्य को शुरू किया। इस मौके पर समाजसेवी पूनम मुखिया द्वारा नगर पंचायत मीरगंज कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षद को पुष्प माला पहनाकर पूनम मुखिया ने सम्मानित किया। वहीं बीसीओ राजेश सिंह, मुख्य पार्षद मिकुल देवी एवं उप पार्षद जय प्रकाश पासवान को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दरम्यान मंच संचालन छात्र नेता माणिक आलम ने किया गया


नगर पंचायत को विकास की गति देने के लिए स्थायी समिति के लिए वार्ड पार्षद अनिल कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद हीना प्रवीण, वार्ड पार्षद नीरज कुमार पासवान को चयनित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद कुमार चौधरी ने उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विकास की रफ्तार को दुगुना करने के लिए मुख्य पार्षद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। मुख्य पार्षद मिकुल देवी को विकासपुत्री कहते हुए कहा इन्होंने रंगपुरा उत्तर एवं रंगपुरा दक्षिण पंचायत में मुखिया बनकर जो कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है

मिकुल देवी को इस ऊंचाई पर लाने में पूनम मुखिया ने हमेशा तनमन से सहयोग किया है। बीसीओ राजेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अगले महीने तक नगर पंचायत मीरगंज को शहर वाली विकास देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के दरम्यान मृत्युंजय सिंह, अमजद आलम, मुनचुन साह,नवीन कुमार, विक्रम आनंद, मिथुन ऋषि, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद जाबिर, पुलकित ऋषि, समेत सैकड़ो समाजसेवी मौजूद थे।

1 Comments

Previous Post Next Post