ब्रेकिंग न्यूज़: बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, एक अन्य जख्मी

कटिहार/मणिकांत रमण

कुरसेला (सिटी हलचल न्यूज़)। राष्ट्रीय उच्च पथ पर बिषहरी स्थान के समीप शुक्रवार की सुबह अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार सहित एक राहगीर को कुचल दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सड़क पार कर रहा राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जख्मी राहगीर को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया


समाचार प्रेषण तक पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी थी। गंभीर रूप से जख्मी राहगीर नैमुल अंसारी सेमापुर के कजरा का रहने वाला बताया गया है। घटना के बारे में बताया गया कि सेमापुर कजरा निवासी अब्दुल हमीद अपने परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर झारखंड जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिषहरी स्थान के समीप उसके रिश्तेदार नैमुल को शौच लग गया

ऑटो से उतरकर वह शौच के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। ठीक उसी समय गुजर रही ट्रक ने बाइक सवार सहित नैमुल को कुचलते हुए फरार हो गया। जिसमें दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि नैमुल की हालत गंभीर बनी थी। बताया जा रहा है कि बुलेट बाइक सवार दोनों लोग कटिहार के हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post