पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
के.नगर:बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन 24 जनवरी 2023 को किसान भवन परिसर के नगर ,पूणि्र्याँ मे किया जायेगा । रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, के. नगर ने रवाना किया
यह वाहन के नगर के सभी पंचायतों में जाकर बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला के आयोजन की जानकारी देगी तथा इसमें भाग लेकर अपना सुनहरा भविष्य बनाने की अपील भी की जायेगी । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाघिकारी ने निर्देश दिया कि इस प्रचार गाडी को प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर प्रचार करे ताकि रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवक एवं युवतियों को रोजगार मेला के बारे में जानकारी हो और वो इस सुनहरा अवसर का अधिक से अधिक लाभ ले सकें रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक,नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड पुर्णियां, जी फोर एस
शिवशक्ति बायोटेक भागलपुर , उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पुर्णियां , एस आई एस सिकुरिटी सर्विसेस, इकॉम एक्सप्रेस, भारद्वाज सिक्योरिटी सर्विसेस हॉप केयर पटना , भारतीय जीवन बीमा निगम पूर्णिया , सेड़ेस्को ,वेलस्पन आदि प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण संस्थान डॉन बास्को टेक सोसाइटी, सेफ एडूकेट लर्निंग प्राईवेट लिमिटेड, माँ सरस्वती एजुकेशन सोसाईटी जैसी इकाइयों के द्वारा इस रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार देने तथा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.