एसएसबी 56वीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

जोगबनी/अजय प्रसाद

भारत नेपाल सीमावर्ती जोगबनी नगर के पुरानी जोगबनी के समीप एसएसबी 56 वी वाहिनी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया है।जानकारी अनुसार शुक्रवार को 56वीं बटालियन एसएसबी सेना नायक सुरेंद्र विक्रम बथनाहा के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय पुरानी जोगबनी के प्रांगण में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय एस. एस. बी. पूर्णियां के कमांडेंट/भेटी डॉ. बिनोद कुमारी देवी द्वारा सीमावर्ती गॉंव के पशुओं की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया है। इस मौके पर उपस्थित कमाडेंट श्री विक्रम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए


बताया कि एस.एस. बी. द्वारा अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समय समय पर निःशुल्क मानव चिकित्सा पशु चिकित्सा शिविर के साथ बेरोजगार युवा व महिलाओं के लिये निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा की आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभान्वित होने से हमे खुशी मिलेगी। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु विभिन्न पहलुओं पर भी बैठक में चर्चा की गई तथा इन अवैध गतिविधियों को रोकने में सहयोग देने हेतु

ग्रामीणों से अपील किया गया। इस पशु चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण पशु लाभान्वित हुए, साथ ही एसएसबी द्वारा किये जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सहरनीय बताया।इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट रोमेश याईखोम, सहायक कमाडेंट राजेन्द्र सिंह, एवं बहुत संख्या एस. एस. बी. के महिला व पुरूष कार्मिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post