पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णियां के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में एक समारोह का आयोजन किया गया; जिसमें एन०सी०सी० कैडेट्स के बीच में एन०सी०सी० का “ए” एवं “बी” प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस समारोह में एन०सी०सी० 35वीं बिहार बटालियन के कर्नल के० एस० ए० खादर , प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल मनीष वर्मा , ए०एन०ओ० गुरुचरण सिंह , विद्या विहार ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र , निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाध्यापक श्री दिगेन्द्रनाथ चौधरी, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, विद्यालय के पी०आर०ओ० राहुल शांडिल्य, तथा एन०सी०सी ० के अनेक ओहदेधारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्या विहार, पूर्णियां कॉलेज , पूर्णियां , भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णियां, हाई स्कूल कस्बा, जिला स्कूल पूर्णियां, बी०बी०एम० हाई स्कूल पूर्णियां के कैडेट्स ने भाग लिए और प्रमाण पत्र प्राप्त किए
एन०सी०सी० के कैडेट्स द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति का उद्देश्य सेना के कठिन जीवन- शैली, त्याग एवं बलिदान को दर्शाते हुए उन शहीदों को याद करना; जिन्होंने अपनी शहादत देकर हमारे जीवन को महफूज रखा है। इस अवसर पर एन०सी०सी०35वीं बिहार बटालियन के कर्नल के० एस० ए० खादर , प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल मनीष वर्मा , सूबेदार रघुराज सिंह, बी०एच०एम० अरविंद कुमार शुक्ला, हवलदार राकेश कुमार झा, हवलदार पप्पू कुमार झा, हवलदार संतोष कुमार झा, हवलदार प्रकाश यादव सहित अन्य कई लोगों ने एन०सी०सी० कैडेट्स के बीच एनसीसी के “ए” एवं “बी” प्रमाण पत्रों का वितरण किया।इस अवसर पर उपस्थित कमांडिंग ऑफिसर कर्नल खादर ने यूथ डेवलपमेंट और नेशन बिल्डिंग पर जोर दिया। उन्होंने एन०सी०सी० के आदर्श -एकता और अनुशासन का पालन सभी को अपने जीवन में करने का संदेश दिया तथा कैडेट्स को अपने जीवन देश की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आपके समर्पण और आदर्श उपस्थित करने से इस इलाके के अन्य युवकों को भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा और उन्हें भी सशस्त्र सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा
कर्नल के० एस० ए० खादर ने बताया कि एन०सी०सी० आपको अनेकों कार्यक्रम जैसे स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एंटी ड्रग, वृक्षारोपण, रोड - सेफ्टी , पुनीत सागर अभियान इत्यादि में भागीदारी का अवसर मिलेगा एन०सी०सी ० प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स की मानसिक और शारीरिक विकास में वृद्धि होगी जिससे वे अपने जिले और प्रदेश के विकास में वे योगदान कर सकेंगे और देश के विकास में भी उनकी प्रशासनिक भागीदारी हो सकेगी। कार्यक्रम के अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल मनीष वर्मा ने सभी कैडेट्स को एन०सी०सी० सर्टिफिकेट के फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्या विहार के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं उन्हें देश सेवा के लिए अनुशासन और एकता के राह पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के धाराप्रवाह संचालन के लिए विद्या विहार की छात्रा नम्रता प्रियदर्शिनी की सराहना की एवं आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्या विहार की छात्रा नम्रता प्रियदर्शनी ने किया।