रसुलगंज इजतामा को लेकर रौटा थाना में की गई बैठक

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

बैसा:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत के रसुलगंज गांव के नजदीक आगामी 28, 29 जनवरी होने वाली इजतामा को लेकर रौटा थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बायसी डी एस पी आदित्य कुमार ने भाग लिया। बैठक में मौजूद इजतामा कमेटी के सदस्यों से  बायसी डी एस पी आदित्य कुमार ने होने वाली इजतामा को लेकर विस्तार पुर्वक जानकारी लिया


तथा इजतामा में आने वाले लोगों का रूट चार्ट, पार्किंग, रोशनी, पेयजल, मेडिकल टीम, कनकई नदी में बनाया गया चचरी पुल सहित अन्य बातों पर विस्तार पुर्वक चर्चा की। बायसी डीएसपी ने बताया कि इजतामा में काफी लोगों की भीड़ होने की संभावना है। इसलिए जरूरी है कि इजतामा कमेटी के सदस्य चौकन्ना रहे। साथ ही प्रशासन भी काफी सतर्क रहेगी

ताकि इजतामा के दौरान किसी भी तरह की समस्या एवं बाधा उत्पन्न नहीं हो। एवं विधि - व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न नहीं हो। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबु, मुखिया जाहीद आलम , डा अनिशुर्रहमान , मो इमरान, डा नुरूल इस्लाम, अब्दुल रशीद आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post