कटिहार सांसद दुलाल चंद्र ने मुख्य पार्षद को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित



कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार के  सांसद  दुलाल चंद्र गोस्वामी का सोमवार को कोढ़ा आगमन हुआ ।वही उनके आगमन को लेकर कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व उपमुख्य पार्षद रंजना राजन को कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया  किया ।यह आगमन मुख्य पार्षद के आवास पर हुआ जहां भारी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


वही पहली बार कोढ़ा नगर पंचायत में हुए चुनाव में मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू व अन्य को जीत की सफलता के लिए कटिहार सांसद ने  बधाई भी दी और साथ ही कोढ़ा नगर पंचायत को स्वक्ष निर्मल बनाने के लिए सभी को मिल जुल कर एक विचारधारा के साथ कार्य करने का उम्मीद जताया।

वही इस मौके पर  कोढ़ा नगर पंचायत के  मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह,  उप मुख्य पार्षद रंजना , वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू,व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post