कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के गेरा बाड़ी बाजार में लगातार कई वर्षों से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गेरा बाड़ी बाजार के युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी समाज के वर्गों के लिए खिचड़ी भोज का किया जा रहा था ।इस वर्ष भी खिचरी भोज का आयोजन सत्संग मंदिर परिसर मुख्य बजार चौक कोढ़ा नगर पंचायत में किया गया ।
जिसमें कि कोढा नगर पंचायत के समाजसेवी व युवकों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके खिचड़ी तैयार कर अपने हाथों से समाजसेवी के द्वारा सभी लोगों के बीच खिचरी भोज को श्रद्धा पूर्वक खिलाया गया ।
वही इस खिचरी भोज के आयोजन मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू के साथ खास कर यहा के युवाओं ने मुख्य भूमिका निभाई।