मिड डे मिल में अनियमिता, बच्चो ने खाना खाने से किया इंकार

 


किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज शहरी क्षेत्र में लगातार मिड डे मिल में अनियमितता का मामला सामने आ रहा है ।ताजा मामला शहर के लाइन उर्दू मध्य विद्यालय का है जहा खराब खाना देख कर परिजन और स्थानीय वार्ड पार्षद भड़क गए। दरअसल बीते कई दिनों से बच्चो के द्वारा खराब खाने की शिकायत की जा रही थी और बच्चे खाना नही खा रहे थे । कोई सुधार होता नही देख आज स्थानीय वार्ड पार्षद मो अंजार भी विद्यालय पहुंचे और जब देखा तो खाना बिलकुल की खाने के लायक नही था


शिक्षिका झरना बाला ने बताया की कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती ।वार्ड पार्षद मो अंजार ने कहा की जन चेतना एनजीओ के द्वारा जो खाना दिया जाता है वो बिल्कुल ही खाने लायक नही रहता ।उन्होंने कहा की बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और अच्छा खाना मिलना चाहिए।वही मौके पर पहुंचे जन चेतना एनजीओ के कर्मी ने कहा की बॉयलर खराब होने की वजह से यह परेशानी हुई है 

दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा की मामले की जांच करवाई जायेगी और जो भी उचित कारवाई होगी की जाएगी ।बता दे की यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी दजनो विद्यालय के बच्चे  खाना खाने से इंकार कर चुके । देखने वाली बात होगी कि इस बार विभाग क्या कार्रवाई करती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post