कटिहार/शंभु कुमार
फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत अंतर्गत गिरियामा नहर टोला में सोमवार की अहले सुबह आग लग जाने के कारण एक परिवार का एक घर एवं तीन पशु जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सोमवार की अलसुबह थाना क्षेत्र के गिरयामा नहर टोला में योगेंद्र कुमार झा के घर में अचानक आग लग गया।
आग लग जाने के कारण उनका एक घर एवं एक गुहाल एवं गुहाल में रखें तीन बकरी में जलकर स्वाहा हो गया। गृह स्वामी योगेंद्र कुमार झा ने बताया कि आग की लपटें काफी भयावह हो गई थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया मगर घर में रखे सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया है। गृह स्वामी ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया तल्लू मरांडी को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम पहुंचकर पीड़ित परिवार से अगलगी की घटना की जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार को दी।
मामले में अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है जांच हेतु राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कागजी कार्रवाई के तहत अग्नि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दी जाएगी।