कटिहार डीएम ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर तैयारी का लिया जायजा

 


कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पंचायत में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर आगमन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समाधान यात्रा की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, उप विकास आयुक्त सौरभ सुमन यादव अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी पहुंचे और तैयारी का जायजा भी लिये।


जायजा के दौरान जिला पदाधिकारी उदन मिश्रा ने स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी देते देखे गये। जायजा के दौरान जिला पदाधिकारी श्री मिश्रा के द्वारा पंचायत में चल रही तैयारी का बारीकी से मुआयना भी किए जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं सहित सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, अस्पताल व पंचायत भवन आदि का भी निरीक्षण किये।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि समाधान यात्रा को लेकर आगामी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी पंचायत में आगमन हो रहा है। जिसको लेकर पंचायत में सारी तैयारियां युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मौके पर मुख्य आसिफ इकबाल एवं स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post