सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक को भेजा आवेदन



पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया- शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से एक आवेदन भेजा है। सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पार्ट वन 2019 का महाविद्यालयों का अंक पत्र जारी किया गया था लेकिन अंकपत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम में त्रुटियां हो गया था जिस महाविद्यालय का अंकपत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम गलत हो गया था उस महाविद्यालयों के अंकपत्र को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अभी तक सुधार नहीं करवाया है लेकिन कितने दिन बीत गए हैं कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अभी तक पार्ट वन 2019 का सही अंक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण कि छात्र-छात्राओं पूर्णिया यूनिवर्सिटी का चक्कर काट रहे हैं

और पार्ट थ्री 2021 का वोकेशनल कोर्स का भी जैसे कि सीएनडी ऑनर्स एवं अन्य कोर्सों का अंकपत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय ने अभी तक महाविद्यालयों को नहीं भेज पाया है ।सौरभ कुमार ने कहा कि यदि उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंकपत्र ससमय नहीं मिलेगा तो छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने को लेकर के छात्र छात्राओं को नामांकन करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को सही तरीके से पार्ट वन 2019 का अंकपत्र की छपाई करवानी चाहिए लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से चूक हुई है

जिसके कारण कि कई महाविद्यालयों का पार्ट वन 2019 का अंकपत्र में परीक्षा केंद्र का नाम गलत दे दिया गया था। सौरव कुमार ने कहा कि मैं खुद पार्ट वन 2019 का परीक्षा पूर्णिया महिला महाविद्यालय में दिया था लेकिन मेरा पार्ट वन 2019 का अंक पत्र पर एमआईटी रामबाग दे दिया गया है। सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह से मांग की है कि शीघ्र ही पार्ट वन 2019 का सुधार किया हुआ अंकपत्र महाविद्यालयों को भेजवाया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post