गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति की बैठक

भवानीपुर/बमबम यादव

भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की । बैठक में भवानीपुर अंचल पदाधिकारी रिजवान आलम मौजूद थे। सीईओ  रिजवान आलम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा एक ही दिन हो रहा है


इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से निवेदन करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा में शांति बनाए रखेंगे। वहीं थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भवानीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों व शराबियों और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी। सुजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा समितियों को ससमय लाइंसेंस लेना अनिवार्य हैं

इसके अलावा डीजे पर पूरी तरह बैन रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से अपील किया कि सभी अपने नजदीकी के पूजा पंडालों में विशेष निगरानी रखेंगे। शांति समिति बैठक में मौजूद भवानीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सावन कुमार एवं उपाध्यक्ष शांति देवी के पति पूर्व सरपंच सह समाजसेवी मंटू यादव, मकुनी मंडल,बिंदेश्वरी यादव, समाजसेवी शोभाकांत यादव,समाजसेवी मोहम्मद जावेद एवं दर्जनों जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post