पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-मंगलवार को बनमनखी नगर परिषद चुनाव का नीतिजा आ गया है.नगर परिषद बनमनखी के अध्यक्ष पद पर संजना देवी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है.इस चुनाव में संजना देवी को जहां 4167 मत मीले वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी डॉ प्रियंका कुमारी ने 3237 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही.जबकि निवर्तमान नगर अध्यक्ष रहे विजय साह की पत्नी नीलम देवी को 3211मत मिला इस तरह वे तीसरे स्थान पर सिमट कर रह गयी.मुख्य पार्षद पद के लिए हार-जीत का अंतर महज 930 मत का रहा.बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र से कुल 14 लोगों ने मुख्य पार्षद पद पर अपना किश्मत आजमाया था
जिसमें कई नामचीन दिग्गज का भी नाम शामिल था.लेकिन जनता ने धनबल-बाहुबल को सिरे से खारिज कर अपने मन की सरकार का चुनाव किया.मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में आयी बिशनपुरदत्त की पूर्व मुखिया बॉबी कुमारी को महज 977 मत से संतोष करना पड़ा ,पिछले कई दफे से पति-पत्नी पार्षद रही राम कुमार गुप्ता व अर्चना गुप्ता ने 1695 मत लाया.वहीं अधिवक्ता संघबके अध्यक्ष राकेश सिंह की पत्नी रीता देवी को 586 मत मिला
वही दूसरी तरफ उप मुख्य पार्षद पद के रेस में इस बार सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में थे.जिसमें प्रमिला देवी ने 3561 मत लेकर शानदार जीत दर्ज किया.दूसरे स्थान पर पूर्व पार्षद रहे मो सकील को 2483 मत मिला.जबकि वीरेंद्र कुमार ने 1672 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहा.इस पद के लिए निवर्तमान उपाध्यक्ष कंचन चौधरी के पति पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी ने 992 मत लाया.उनके भाई भूतपूर्व उपाध्यक्ष नवरत्न चौधरी को महज 650 मत लेकर संतोष करना पड़ा.नगर के भूतपूर्व उपाध्यक्ष रहे वीरेंद्र प्रसाद सिंह को महज 430 मत मिले हैं.