नौशाद आलम/मधेपुरा
मधेपुरा जिला के मधेपुरा नगर परिषद एवं उदाकिशनगंज नगर परिषद आलमनगर नगर पंचायत में बीते 18 दिसंबर को हुए चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को मधेपुरा के टीपी कॉलेज में मतगणना का कार्य किया गया, जिसमें मधेपुरा नगर परिषद से कविता कुमारी साहा कुमारी विनीता भारती को 244 मतों से पराजित कर विजयी हुई
जबकि उप मुख्य पार्षद पद के लिए पुष्पलता कुमारी ने नाज खातून को 2425 मतों से पराजित कर विजय हुई। इसी तरह नगर परिषद उदाकिशुनगंज में हुए चुनाव में अनुसूया देवी ने रंगीला देवी को 415 मतों से पराजित की जबकि उप मुख्य पार्षद पद में मिन्की कुमारी ने कांटे की टक्कर में शकिब अयाज को 23मतों से पराजित कर विजय हुई। इसी तरह आलमनगर नगर पंचायत के चुनाव में गुड़िया देवी ने रूमया देवी को 2788 मतों से पराजित कर मुख्य पार्षद पद पर काबिज हुई वही उप मुख्य पार्षद पद में रानी देवी ने रेखा देवी को 1376 मतों से पराजित कर विजय हुई
मालूम हो कि गुड़िया देवी राजघराने परिवार के सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के समर्थित उम्मीदवार थी। जीत के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल माला पहना कर जीत की बधाई दी।वही नगर परिषद मधेपुरा में कविता कुमारी साहा भी जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया उदाकिशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद अनुसूया देवी ने कहा कि जनता के हर दुख सुख में 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगी और 5 वर्षों में जहां तक हो सके जनता की सेवा करूंगी।