बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने दूसरी बार जीत दर्ज की

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज नगर परिषद चुनाव के नतीजों की घोषणा हो चुकी है ।मालूम हो की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति स्थित मतदान केंद्र में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम को लेकर सुबह से ही बाजार में गहमा गहमी रही और हर चौक चौराहे पर सिर्फ परिणाम को लेकर ही लोग चर्चा करते देखे गए


चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है ।मतदाताओं ने पुराने चेहरे को छोड़ कर नए चेहरे पर बिस्वास जताया है। वार्ड संख्या 24 से बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप दूसरी बार चुनाव जीतने में कामियाब रहे

मालूम हो की श्री गोप ने 177 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरोजित दास को हरा कर दूसरी बार पद पर कब्जा जमाया है।उनकी जीत के बाद उनके समर्थकों ने जुलूस निकालकर जमकर जश्न मनाया ।वही अन्य वार्डो में भी जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post