पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
रुपौली:धूसर टीकापट्टी पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष श्री विनोद कुमार केशरी जी की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| उक्त कार्यक्रम में पूर्णियाॅं से आए इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान तुषार शेखर एवं सुमित कुमार ने नैनो यूरिया जागरूकता अभियान अंतर्गत विस्तृत रूप से प्रकाश डाला| उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का प्रयोग कर हम किसान अच्छी पैदावार ले सकते हैं| हम किसानों की जमीन भी नैनो यूरिया के प्रयोग से अच्छी रहेगी साथ ही साथ वातावरण भी दूषित नहीं होगा
क्षेत्रीय प्रबंधक ने नैनो यूरिया के साथ-साथ अन्य उर्वरक यथा डी ए पी, पोटाश ,एन पी के सागरिका , बोरोन की मात्रा तथा इन उर्वरक से होने वाले लाभ के बारे में भी उपस्थित किसानों को विस्तार पूर्वक बताया | इस किसान गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित रहे| इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक तुषार शेखर ,सुमित कुमार, पैक्स अध्यक्ष विनोद कु० केशरी, कोयली सिमरा पूरव पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, कोयली सिमरा पश्चिम पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, गोरियार पश्चिम पैक्स अध्यक्ष
मतेली पैक्स अध्यक्ष , लक्ष्मीपुर छरापट्टी पैक्स अध्यक्ष गजाधर मंडल,पैक्स प्रबंधक मनोज कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, एवम् कृषक पप्पू मंडल, विनोद मंडल, भदेसर मंडल , दिलीप कुमार मंडल, मृत्युंजय मलाकार , मनेंदर कुमार, जीतन मंडल, कुंदन केशरी ,दीपक केशरी ,गुरुशरण केशरी, प्रदीप मंडल, जगदीश मंडल, अभिनव राज केशरी, ऋतुराज कुमार, देवशरण मंडल, निरंजन मंडल, पेमलाल यादव,संजीव मंडल एवं भारी मात्रा में धूसर टीकापट्टी पंचायत के किसान उपस्थित थे|