किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
किशनगंज में मतदान समाप्ति के पश्चात दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 लाइन खानका में जमकर बवाल हुआ है ।जहा पार्षद पद के प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई है ।मालूम हो की यहां शमसू जमा उर्फ पप्पू और अंजार के बीच काटे की टक्कर है ।रविवार सुबह से ही दिनों पक्षों के बीच हल्की फुल्की झड़प हो रही थी
मतदान समाप्ति के पश्चात दोनो उम्मीदवारों के समर्थकों में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पत्थर बाजी शुरू हो गया है।इस पत्थर बाजी में प्रत्याशी अंजार और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए ।घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है ।एक युवक ने कहा की वोट नही देने की वजह से समशु जमा के समर्थको द्वारा घर में घुस कर धमकी दी जा रही है
और मारपीट की गई वही एक महिला ने भी पूर्व पार्षद शमसु जमा और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा गया।पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है ।वही पुलिस फिलहाल पूरे मामले पर कुछ भी कहना नही चाह रही है।