बनमनखी/डिम्पल सिंह
पूर्णियाँ: बनमनखी नगर परिषद के 26 वार्डो के लिए रविवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने को लेकर ओब्जर्बर अंजनी कुमार के अलावा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद.सीओ अर्जुन विश्वास,बीडीओ सरोज कुमार,एसएओ गीतांजलि कुमारी सुबह के सात आजे से लेकर मतदान के आखरी समय तक विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे.बनमनखी नगर परिषद् में सुबह के सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक मतदान हुआ जिसका प्रतिशत 68.23 बताया जा रहा है. नगर परिषद बनमनखी के 14 मुख्य पार्षद,24 उप मुख्य पार्षद के अलावा 177 पार्षद सहित 217 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम में लॉक कर दिया है
इधर कहर बजे के बाद नगर परिषद बनमनखी के प्राथमिक विधालय सन्यासी टोला में दो गुटों के बिच आंशिक झारप होने की सुचना है.बताया जा रहा है कि मामले में बनमनखी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया जा रहा है.हालाँकि की इस मामले में प्रशासनिक स्तर से कोइ माकूल जबाज नहीं दिया गया है.खबर प्रेषण तक बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र से किसी भी तरह की कोइ अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.इधर सुबह से ही बनमनखी नपं के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई और मतदाता पंक्ति बद्ध होकर मतदान करते नजर आए
हालांकि दिन के 11 बजे से 2 बजे तक मतदान की गति धीमी देखी गई. किन्तु अंतिम समय में एक बार फिर मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों पर नजर आई और बचे खुचे मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाई.स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को ले प्रशासन भी संकल्पित दिखा और विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे. मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.20 दिसंबर को मतगणना निर्धारित है.अब तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि किन-किन को जनता ने थमाया है ताज.