बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी अनुमंडल अंतर्गत अमौर प्रखंड के एसएच 99 के निकट हथुआ चौक से फरसाडेंगा तक जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क पर पुल निर्माण कार्य के लिए कब्रिस्तान के कई क़ब्र को खोद दिया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान में उनके पूर्वजों की निशानी है
मगर जेसीवी द्वारा बिना ग्रामीण की सहमति से उसे खोद दिया गया। ग्रामीणों का साफ कहना है कि उन्हें अपने पूर्वजो की निशानी खत्म करने के एवज में पुल और सड़क नहीं चाहिए। अगर पुल या सड़क का निर्माण कराना है तो कब्रिस्तान से दुर हट कर कराए। वही स्थानीय ग्रामीणों ने आला अधिकारी से सड़क और पूल निर्माण कार्य की जाँच कराने की भी माँग किया है।