जोकीहाट/अल्लामा ग़ज़ाली
अररिया जिले के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी मोहम्मद हसीबुर्रहमान की निर्मम हत्या कर दी गई है।भेभड़ा चौक स्थित तरन्नुम जेनरल स्टोर के संचालक 60 वर्षीय मोहम्मद हसीबुर्रहमान की हत्या गला रेतकर कर की गई। उक्त बातें एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है
इस मामले को लेकर हसीबुर्रहमान की पुत्री सीमा प्रवीण ने जोकीहाट थाना में लिखित शिकायत कर 6 व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार व जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने आवेदन के आधार दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के संदर्भ मोहम्मद हसीबुर्रहमान की नतिनि तरन्नुम प्रवीण ने कहा कि नाना भेभड़ा चौक पर जेनरल स्टोर दुकान चलाते थे
और वहीं सोया भी करते थे।कहा कि गुरूवार को अहले सुबह हसीबुर्रहमान का दुकान नहीं खुला तो फिर परिजनों के सहयोग से दुकान पर जाकर देखा तो हबीबुर्रहमान की लाश पड़ी है।इधर आसपास के लोगों ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब होने से पुलिस महकमे की प्रशंसा की जा रही है।