बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: घने कोहरे की वजह से थाना क्षेत्र के 2 अलग अलग जगहों में सड़क दुर्घटना घटी है। पहला हादसा दालकोला बायपास रोड भुसामोनी पेट्रोल पम्प के निकट कि है जहा कोलकता से सिलीगुड़ी जा रही यात्री से भरी बस घना कोहरा के कारण बस डिवाइडर से जा जाकर टकराया। जिससे बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया
गनीमत रही कि इस घटना मे किसी प्रकार कि जान माल का नुकसान नही हुआ। घटना सुबह करीब 2 से 3 बजे के करीब बताई जा रही है। वही दुसरी सड़क दुर्घटना बायसी थाना के डंगराह पुल एनएच31 पर हुई जहाँ एक लोहे का रड से भरा टैंक्टर, जो दालकोला से पोखरिया जा रही रही थी, बीच सड़क पर पल्ट गई। जिससे ट्रैक्टर पर लदा रड एनएच 31 सड़क पर बिखर गया और यातायात बाधित हो गया। सुचना मिलते ही बायसी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर रड को सड़क से हटा कर यातायात को पुनः चालु करवाया। वही गनीमत रही की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।