पूर्णियाँ/राजेश कुमार
पूर्णिया-कटिहार मुख्य सड़क के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी, मृतक युवक की पहचान आगाटोला वार्ड 43 निवासी रमेश सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि डीबीएल कम्पनी का अनियंत्रित हाइवा काफी तेज गति कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था, वही युवक रानीपतरा बाजार साईकिल से आया हुआ था और हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया
जिसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ उग्र हो गया।आस पास अवैध अतिक्रमण किये दुकानों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने उग्र लोगो को समझाने ने जुट गए, वही हाइवा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए। आपको बताता दे कि डीबीएल कम्पनी की लचर व्यवस्था के कारण लगातार मौत हो रही है
इससे पूर्व भी सतडोब के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति ने जान गवाई थी। जिसके बाद उग्र लोगो ने जमकर हंगामा काटा था।घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर घण्टों आवागमन बाधित कर दिया।जिसके बाद घण्टों समझाने बुझाने के बाद शव को उठा कर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।