अत्यधिक बिल आने पर उपभोक्ता औऱ जेई के बीच तू तू मैं मैं



किशनगंज/इमरान हाशमी

किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत पलासमनी पंचायत के वार्ड संख्या 12  में बी.पी.एल के एक बिजली उपभोक्ता मो.शहरुद्दीन का 50 हजार बिजली बिल आने के बाद लाइन काटने आये जेई से जमकर बहस हुई।  मो.शहरुद्दीन ने बताया कि वह कई सालों से बिजली की सही खपत व भुगतान समयानुसार किया करते है। किंतु पिछले 2 महीने का बिल देखकर अचंभित है। विभाग की तरफ से उसे 2 महीने का बिल 50 हजार रूपये आया हैं,


जो सरासर गलत है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के जेईई ने समय पर बिजली की बिल भुगतान न करने वालो का बिना चेतावनी दिए बिजली की आपूर्ति काट दिया। बिजली काटे जाने से नाराज उपभोक्ता अपनी फ़रियाद लेकर पलासमनी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि इशराईल अशरफी के पास गए। वहीं सभी ने मिलकर इस बाबत विभाग के जेई को उपभोक्ता को परेशान न करने की चेतावनी दी।

इस दौरान जेई और आमलोगों के बीच तू तू मैं मैं भी हुई। वही जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने कहा कि अगर विभाग गलत बिल को नहीं सुधारती है तो फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post