रुपौली विकास कुमार झा
लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा टीम बनाकर बिजली चोरी रोकने हेतु छापेमारी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में हरकंप मचा हुआ है। जिसको लेकर रुपौली में भी बिजली विभाग के अधिकारी कमर कस लिए है,कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार के द्वारा चार सदस्यीय टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें भिखना पंचायत के भिखना निवासी मुकेश कुमार मंडल पिता बेदी मंडल के व्यवसायिक परिसर (मुर्गी फार्म) पर सरकारी मीटर लगें रहने के बावजूद मीटर के सर्विस तार को काटकर मीटर बायपास करते हुए अवैध तरीके से 1081 वाट की विद्युत ऊर्जा चोरी कर रहे थे,
मुकेश मंडल के द्वारा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 109861 रुपए का क्षति पहुंचाई गई है, एवं मुकेश मंडल के ऊपर 18937 रुपए पूर्व का भी विद्युत बिल बकाया था ,जिसको जोड़कर मुकेश मंडल पर ₹128798 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के तिरासी गांव से कारेलाल मंडल,पलटू मंडल, संजय मंडल, बिना किसी वैध कनेक्शन के विद्युत का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें कनीय विधुत अभियंता रुपौली आदित्य कुमार ने पकड़ा, वही मीटर बायपास करते नीरज कुमार को भी पकड़ा गया है जिनके ऊपर 29293 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वही लक्ष्मीपुर गिरधर गांव के सुधीर पासवान का लाइन 11/2/2018 को 2828 रुपए बकाया रहने के कारण विधुत विच्छेदित कर दिया गया था,
जिसके बाद सुधीर पासवान के द्वारा अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिसके बाद विधुत विभाग के अधिकारियों ने सुधीर पासवान के ऊपर 4862 रुपए का जुर्माना लगाया है।सभी के ऊपर विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अकबरपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। छापेमारी टीम में कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार के साथ राज कुमार, किशोर कुमार अमित कुमार कार्यपालक सहायक मौजूद थे।