जोगबनी/अजय प्रसाद
नगर निकाय चुनाव में इस बार सीमावर्ती शहर जोगबनी नगर की जनता ने पहली बार लड़ रहे युवाओं को अपना समर्थन देकर वार्ड की कुर्सी पर बिठाया।
जोगबनी नगर के वार्ड संख्या 03 से युवा शिक्षक मोहमद केशर की पत्नी शाईस्ता प्रवीन, 04 से विक्रम सिंह, 05 से प्रभात सिंह, 09 से शाहाना खातून, वार्ड 10 से स्नेहा खातून, सहित कई युवा नई चहेरे को जनता ने अपने मत से जीत दिलाया है। वोही निवर्तमान मुख्य पार्षद अनिता देवी के पति राजू राय के समर्थकों का सूपड़ा साफ हो गया है। निवर्तमान वार्ड पार्षद सह निवर्तमान मुख्य पार्षद पति राजू राय सब से करीबी नीरज साह की पत्नी नेहा कुमारी वार्ड संख्या 03 से जनता ने नकारने के साथ उनके भतीजा शुशील राय उर्फ भीम राय को भी करारी हार मिली है।
जबकि इसी खेमे वार्ड से पिछले वार चुनाव में अनिता देवी को दोनो जगह से जीत का स्वाद चखा था। उसके बाद अनिता देवी वार्ड संख्या 11/04 से सीट छोर निविरोध राजू राय वार्ड पार्षद बने। उनकी पत्नी निवर्तमान मुख्य पार्षद अनिता देवी को भी इस बार जनता सिर्फ जमानत बचाने तक ही अपना समर्थन दिया।