जोगबनी नगर परिषद चुनाव में रिकॉर्ड मत से जीते विक्रम सिंह



जोगबनी/अजय प्रसाद


जोगबनी नगर परिषद के 28 वार्ड में वार्ड पार्षद के जीत में स्थानीय वार्ड संख्या 04 में रिकॉर्ड मत 683 वोट से जीत हासिल किया है। जो की जोगबनी नगर परिषद में वार्ड की जीत का एक बेहतर रिकॉर्ड है। 


वार्ड संख्या के टेम्पु छाप से उम्मीदवार विक्रम सिंह उर्फ गुटरा को कुल वोट 907 वोट मिले जबकि उसके नजदीकी प्रताबंधी  जितेंद्र सिन्हा 224 वोट मिलने के साथ 683 वोट से जीत कर जोगबनी नगर परिषद के 28 वार्डो में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर अपने वोटरों और कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी


। 

इस मौके पर उनके समर्थक अमित सिंह, हिमांशु सिंह, करण दीप साह, कमलेश सिंह, सुरेश साह, मोहमद साफी इत्यादि ने बताया की विक्रम सिंह की जीत से ये साबित हुआ है की जनता सर्वोपरी है, उन्हें किसी प्रकार का दवाब या पैसा उनके मत को बदल नही सकती है जिसका परिणाम है की विक्रम बाबू को भारी मतों से जीत दिलाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post