रुपौली। विकास कुमार झा
रूपौली नगर पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस मे गत मंगलवार की देर रात भीड़ गए थे ।जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हुए थे ।हालांकि सूचना मिलते ही धमदाहा एस डी पी ओ रमेश कुमार चार थाने की पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुँच रात से ही मामले को सुलझाने में जुटे हुए थे ।बुधवार को थाना क्षेत्र सहित आसपास के बुद्धिजीवियों को बुला कर दोनों पक्षो में आपसी सौहार्द और शांति ब्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक आहूत की गई ।बैठक का आयोजन रूपौली थाना परिसर में आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस डी पी ओ रमेश कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि जैसे रात में बुरा सपना आता है तो उसे हमलोग सुबह होते ही भूल जाते है ।ठीक उसी तरह दोनों पक्ष में हुआ था ।अगर जीवन मे आगे बढ़ना है तो आपसी भाईचारा ,सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांति से जीने का आदत डालिये ।इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।जिससे आप सपरिवार शांति पूर्ण जीवन ब्यतीत कर सकेंगे ।लड़ाई झगड़े से एक तरफ जहां आर्थिक नुकसान होगा वही आप मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे ।जिसका असर आपके नई पीढ़ी पर पड़ेगा ।लोकतंत्र की खूबसूरती ही चुनाव है ।चुनाव के बाद एक ही लोग जीतेंगे ।आप प्रयास करते रहिए जब जनता का दिल जीत लीजिएगा ।तो परिणाम आपके पक्ष में आएगा ।चुनावी रंजिश से सिर्फ और सिर्फ नुकसान होगा ।बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता प्रोफेसर प्रवेज शाहीन ने कहा कि रूपौली की धरती शुरू से गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पूरे जिले ही नही बिहार में पेश करते आया है ।यहाँ राजनैतिक लड़ाई हो सकती है ।
लेकिन कभी भी कोई बड़ी घटना नही हो सकती ।हम सभी वर्षो से जिस भाईचारा से रहते आरहे है ।उसे किसी भी कीमत पर समाप्त नही होने देंगे ।इसलिए रात की घटना को एक अनहोनी समझ कर भूल जाएं ।सभी उपस्थित लोग आपस मे गले मिल कर हंसी खुशी घर गए ।मौके पर थानाध्यक्ष महादेव कामत ,ए एस आई अमरनाथ यादव ,पूर्व मुखिया मो असलम ,रामविलाश पासवान ,राजेन्द्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।