अस्पताल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री लेसी को सौंपा ज्ञापन



रुपौली। विकास कुमार झा

बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी के बहदुरा गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री लेसी सिंह को सम्मानित किया गया। वही ग्रामीण दिलिप कुमार सिंह उर्फ आजाद, दिनेश चौधरी,प्रयलंकर सिंह, बृजमोहन सिंह, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर मंत्री लेसी सिंह से उप स्वास्थ्य केन्द्र बहदुरा का भवन निर्माण का मांग रखा।


 वही ग्रामीणों की मांग पर मंत्री लेसी सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले को दिखवाकर अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। वही मंत्री लेसी सिंह की बात सुन ग्रामीणों में फिर से अस्पताल निर्माण होने की संभावना बढ़ी। आपकों बताते चलें बहदुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र नब्बे के दशक में एक अलग ही पहचान रखता था, लेकिन वह बात अब दिगार की है,


अब तो कहने का उप स्वास्थ्य केन्द्र बहदुरा रह गया है,अब सिर्फ अस्पताल का मलवा बचा है। वही ख़ाली पड़ी अस्पताल की भूमि पर अतिक्रमणकारियों के माल मवेशियों का आशियाना बना हुआ है। वही सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय हो जाती है,जब किसी का प्रसव पीड़ा होने लगें तो उसे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौके पर मंत्री लेसी सिंह के साथ लिटिल झा, शंभु, प्रवीण, प्रिंस, बुल बुल झा, मालिक सिंह,मिक्कू झा, विशाल,सहि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post