रुपौली।विकास कुमार झा
रूपौली नगर पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद हार का मुंह देखने वालें मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी चांदनी देवी एवं कद्दूस नदाफ के समर्थक मंगलवार की रात आठ बजे तू-तू-मैं-मैं करते करते आपस में भीड़ गए, जिसमें दोनों पक्षों से जमकर लाठियां भांजी गई, जिसमें दोनों पक्षों से तेरह लोग घायल हो गए,सभी घायलों का इलाज रेफ़रल अस्पताल रुपौली में किया गया,
जिसमें एक पक्ष से गुंजन देवी, प्रियांशु कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष से 11 लोगों की इलाज रेफ़रल अस्पताल में की गई, जिसमें एक नसीमा खातून को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफ़र किया गया है। वही शेष सभी घायलों को प्राथमिकी उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच उपद्रवियों भीड़ को खदेड़ कर भीड़ को शांत कराया।
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार भवानीपुर थाना पुलिस, टीकापट्टी थाना पुलिस, मोहनपुर ओपी पुलिस,रुपौली पुलिस बलों को साथ लेकर फ्लेग मार्च कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया दोनों पक्षों को समझाया गया है, यह एक चुनावी रंजिश है, समाज में शांति व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।