बायसी/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र का खूनी दिघी पुल पर एकबार फिर एक घटना हुई। पटना से सिल्लीगुड़ी आ रही शर्मा ट्रेवल्स बस बीआर 01 पिसी 3861पुल के समीप सिंगल रोड होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पुल के समीप गड्ढे में पलट गई। लोगो की चीख पुकार सुन स्थानिये लोग बस में फसे यात्रियों को बाहर निकला।
बस में काफी कम यात्री होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, वही बस में सवार 5 6 लोगो को चोट आई जिसे बायसी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। बता दे कि यह नेशनल हाइवे 31 टू लेन है,
मगर दिघी पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह वन लेन है। अचानक सामने रास्ता बंद होने से इस तरह की घटना दर्जनों बार हो चुकी है।