चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ निर्वाची पदाधिकारी ने किया बैठक



जोकीहाट/अल्लामा ग़ज़ाली

अररिया: बिहार में नगर निकाय चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद दुसरे चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई। इसी कड़ी में बुधवार को जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटीसी भवन में नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रत्याशियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजू कुमार मंडल ने किया


बैठक में मौजूद निर्वाची पदाधिकारी ने सभी मुख्य पार्षद प्रत्याशी,उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी व सभी वार्ड प्रत्याशियों को नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सहयोग करने का अपील किया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने प्रचार प्रसार करने का समय अवधि के संदर्भ में जानकारियां साझा किया।कहा कि लाउडस्पीकर से प्रचार करने हेतु एसडीओ से अनुमति लेना अतिआवश्यक है।कहा कि किसान कॉलेज परिसर में व्रजगृह कोषांग बनाया गया है।मौके पर मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जोकीहाट मोहम्मद सिकंदर आलम ने प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है।


बैठक में सीओ सौमी पौद्दार,बीसीओ अजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक शंभू कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे। यहां बता दें कि आगामी 28 दिसंबर को जोकीहाट नगर पंचायत में मतदान व 30 दिसंबर को मतगणना होना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post