बायसी/मनोज
पूर्णियाँ: बायसी अनुमंडल अंतर्गत बैसा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में बीते 18 दिसंबर 2022 को एक मासूम का जन्म हुआ जिसका चार पैर चार हाथ है और एक ही सर पर दोनों और मुंह,आंख एवं नाक भी उपस्थित है, जो सामान्य बच्चों से सब कुछ 2 गुना है हालांकि शरीर के अंदर कुछ अंग एक ही होने का डॉक्टर ने बात कही है।
वहीं ऐसी घटना को देखने के लिए आसपास के हजारों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे जबकि बात करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा के चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि यह 18 सितंबर 4:00 बजे शाम के आसपास की घटना है। मौजावारी के एक महिला ने जब एक बच्चे को नॉर्मल डिलीवरी के रूप में जन्म दिया बच्चे का जन्म उनके सामान्य अवधि से पहले ही हुआ है।
वहीं उन्होंने इस बात को खुलासा करते हुए बताया कि आखिर ऐसा क्यों होता है जबकि स्थानीय ग्रामीण बच्चे को ईश्वर का वरदान मान रहे हैं हालांकि बच्चे की मृत्यु हो गई है।