जोगबनी/अजय प्रसाद
अररिया: पड़ोसी देश नेपाल के रानी बीओपी पुलिस ने जोगबनी से तस्करी कर ले जा रहे नेपाल के आँखा अस्पताल तथा चस्मा दुकान के लिए लेंस और दवा लगभग 12 लाख 420 का बरामद किया है।
मिली जानकारी अनुसार सीमा से सटे नेपाल के जुट मिल के समीप रानी पुलिस ने भारतीय क्षेत्र से ले जा रहा तस्कर की नजर नेपाल पुलिस पर पड़ते ही सामानों को छोड़ कर फरार हो गया। सामानों को जब पुलिस ने जाँच किया तो उस में से 08 लाख 64 हजार मूल्य का आँखों की लेंस 120 पीस, आँख की दवा 34 हजार का अन्य सहित बरामद किया है।
इस आशय की जानकारी रानी बीओपी पुलिस प्रभारी महेन्द्र दरनाल देते हुए बताया की भारतीय क्षेत्र से तस्करी का सामानों को देखा तो तस्कर सामानों को फेक का फरार हो गया जिसे जांच किया तो भारी मात्रा मे आंख का लेंस दवा इत्यादि बरामद किया गया है।