पूर्णियाँ/रौशन राही
मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा लिबरी पुल स्थित मस्जिद के निकट मोर पर बाईक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी व्यवसायी को रोक कर बाईक, नगदी, समेत आभूषण की लूट कर लिया। पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी 30 वर्षीय दिनेश स्वर्णकार पिता राम नाथ स्वर्णकार जो मीरगंज में अपने ननिहाल में विगत 10 वर्षों से रहकर व्यवसाय करता है। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि विगत 5 वर्षों से वे अपना ज्वेलरी दुकान कजरा चौक स्थित पक्की मकान में संचालन करता हैं । हर रोज की तरह शाम 6 बजे दुकान बंद कर कजरा से मीरगंज लौट लौट रहा था इसी दरमियान जमाल चौक पर एक बाइक पर तीन युवक सवार ज्वेलरी व्यवसाई का घात लगाए इंतजार कर रहा था ।
जैसे ही व्यवसाई जमाल चौक पार किया बाइक सवार अपराधी उसका पीछा करने लगा व्यवसाई बाइक को तेज चलाया परंतु अपराधी उसका पीछा करते हुए लिवरी पूल से पहले मस्जिद के पास स्थित मोर पर ओवरटेक कर व्यवसाई को रोककर हथियार दिखाकर मारपीट करने लगा एवं उससे लाल रंग का ग्लैमर बाइक बीआर11 क्यू 9755, पैकेट में रखे नगदी 17000 समेत चांदी व सोने का आभूषण छीन लिया। व्यवसाई ने बताया कि उनके पास ग्राहक के लिए 5 किलो चांदी का एवं 50 ग्राम सोने का आभूषण था। घटना शाम 6:15 की बताई जाती है। हालांकि देर शाम थाना में आवेदन दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जमाल चौक पर से पीछा करने वाला अपराधी जमाल चौक पर कई दिनों से घात लगाए हुए थे।
पान, सिगरेट,व गुटखा खाकर व्यवसाई का पीछा किया इस दरमियान अपराधी को जमाल चौक पर स्थित सभी दुकानदार अच्छी तरह पहचान लिए हैं। क्योंकि जमाल चौक पर स्थित दर्जनों दुकान करीब 9:00 बजे रात तक खुली रहती है। वहीं स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि अपराधी कहीं बाहर से नहीं आया है लूट करने वाले सभी अपराधी रंगपुरा के ही हैं।