अमौर/सनोज कुमार
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के नितेन्दर पंचायत के वार्ड नंबर 7 नितेन्दर यादव टोली गांव में बीती एक ही रात में दो घरों में सेध काटकर नगद जेवरात सहित लाखों का सामान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिससे पीड़ित परिवारों में काफी हताश का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार पीड़ित मकाई मंडल ने बताया कि बीती रात्रि अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर के दक्षिण ओर सेंध काटकर दो भर सोना 50,000 हजार रूपये एवं अन्य सामान चोरी कर लिया है।
चोर द्वारा पहले दरवाजे का बल्ब को खोलकर अंधेरा कर दिया । उसके बाद सेंध काटकर घर का सारा सामान चोरी कर लिया है। सोना में मेरी नतनी की था , जो यहां से रखे ससुराल गयी है। जिसमें मनटीका , एक नथ, हार सहित दो भर सोना एवं 50,000 नगद चोरी कर लिया है। जिससे पीड़ित फफककर रोते हुए बिलाप करते बताई मे ससुराल वाले को क्या जवाब देगे । परिवार में काफी विलाप एवं बेहाल का माहौल बना हुआ है । वही इसी गांव में बीती रात्रि सरिया यादव के घर में पूरब ओर से दो जगह सेध मारा जिसमें आधा भर सोना 10 भर बेटी का चांदी का सामान एवं 40000 हजार नगद रूपये चोरी कर लिया है।पीड़ित ने बताया कि रुपया छत ढलाई के लिए रखे थे जो अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया है।
बताते चलें कि इसी गांव में अब तक पूर्व में श्यामलाल यादव के घर में एवं निताय सिंह के घर में से लाखों का सामान चोरी हुआ था फिर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया है।गांव में तगातार हो रहे चोरी के घटना से पूरे गांव के लोग काफी सहमय हुए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी के घटना से प्रशासन के प्रति लोगों के अंगुली उठने लगे हैंऔर चोर काफी सक्रिय हो रहा है।