मंदिर निर्माण को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय

 


 नौशाद आलम/मधेपुरा 

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड के जनता उच्च विद्यालय परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल मुनका की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के नव निर्माण को लेकर चंदा वसूली करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का प्रस्ताव लिया गया।


पूजा समिति की ओर से प्रत्येक रविवार को बैठक आयोजित करने का सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने निर्णय लिया मंदिर निर्माण को लेकर सभी वर्गों के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने श्रमदान देने और मंदिर निर्माण संबंधित नक्शा तथा डिजाइन आदि मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में यह भी कहा गया कि आने वाले आगामी दुर्गा मेले में सभी के सहयोग से भव्य मंदिर देखने को मिल सकता है। मौके पर पूजा समिति के सचिव पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बिंदेश्वरी पासवान, अमित ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post