स्वच्छता सर्वेक्षण में गया शहर को अव्वल स्थान तक पहुंचाया : गणेश पासवान


गया। गया नगर चुनाव को लेकर मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर उम्मीदवार चिंता देवी अपने समर्थकों के साथ निगम के विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 4, 5, 6, 7 समेत अन्य वार्डों में जनसम्पर्क किया। शहर के तूतबाडी, बागेश्वरी, पंचायती अखाड़ा, कर्बला, रामशिला, लोको कॉलोनी इकबाल नगर, बारिश नगर समेत कई अन्य मोहल्ले के मतदाता से मिलकर डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की मेयर प्रत्याशी गणेश पासवान ने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में दो बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान लाकर अव्वल स्थान तक गया शहर को पहुंचाया गया। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि विकास के विश्वास के साथ लोग मेयर पद के लिए मुझे समर्थन दें।  इस मौके पर निवर्तमान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post