कटिहार/मणिकांत रमण
कुरसेला। पुलिस द्वारा शराबबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर 149 लीटर देसी शराब के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलिनिया रेलवे लाइन के समीप छापेमारी में पुलिस ने 100 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद किया है
इसके साथ ही किरो मंडल, सुशील मंडल, बिंदा मंडल, बौका मंडल, सुलेखा देवी, तारो देवी सभी साकिन मलिनिया एवं शंभू मंडल साकीन चिकनी थाना बरारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने इंदिरा ग्राम में छापेमारी कर ननकी देवी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह कुरसेला बस्ती में छापेमारी के दौरान गौतम ज्ञान मंडल, मुन्ना मंडल और गौतम मंडल को देसी शराब के साथ हिरासत में लिया गया
इस तरह 11 कारोबारियों से पुलिस ने कुल 149 लीटर देसी शराब बरामद किया है। जबकि कुरसेला बस्ती निवासी टुनटुन मंडल को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एक दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी होने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।