सुरजापुरी को ईबीसी का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले सीमाँचल के विधायक

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ: बायसी विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में एक डेलिगेशन सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को बिहार में ईबीसी एंव केंद्र में ओबीसी आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार, किशनगंज विधायक इजहरुल हसन और कदवा विधानसाभा के विधायक शकील अहमद खान आदि शामिल थे


विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया जल्द ही सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को बिहार में ईबीसी का दर्जा दिया जाएगा इसके अलावे विधायक बायसी ने उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव से मिलकर बायसी विधानसभा में नदी कटाव और जर्जर सड़क की स्थिति से




अवगत कराया और अविलंब नदी कटाव रोधक कार्य कराने पर ज़ोर दिया, ताकि मुख्य रूप से अर्राबारी, हरणटोड और भीखनपुर के सड़क और गाँव को बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post