कमाने पंजाब जाने की बात कहकर निकला युवक का झाड़ी में मिला शव

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया: बथनाहा थाना अंतर्गत भहंगी वार्ड संख्या 13 के शंकरपुर के समीप बास की झाड़ी में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई।मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह तकरीबन 05 बजे कुछ ग्रामीण लोगो द्वारा युवक की लाश को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी


घटना स्थल पर बथनाहा ओपी पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान 25 वर्षीय अरविंद कुमार दास पिता भिखारी दास के रूप में किया गया है। पुलिस की तहकीकात में ग्रामीणों ने बताया की छठ पूजा में मृतक रोजगार करने पंजाब जाने की बात बोल कर घर से निकला था

जिसकी लाश आज झाड़ी में पड़ा मिला है। मृतक के घर बालो ने बताया की कुछ कर्ज हो गया था जिसको जल्द चुकाने की बात हमेशा किया करता था। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post