लावारिस हालत में 98 बोतल नेपाली शराब बरामद

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया: विशेष सूचना के आधार पर एसएसबी के जवान लावारिस हालत में रखे एक बोरा नेपाली शराब बरामद किया है।मिली जानकारी अनुसार हाटेवा के समीप बीओपी कुशमाहा एसएसबी के जवानों ने एक बोडा नेपाली शराब उमंग दिलवाले शराब को जप्त किया है। इस मामले में कुशमाहा बीओपी प्रभारी ने बताया की विशेष सूचना के आधार पर हाटेवा के पास जवानों को भेजा गया


जिसकी भनक शराब तस्करों को लगने के बाद खेत में शराब का बोडा झोड़ कर फरार हो गया। बरामद शराब जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है । जोगबनी थाना के एएसआई अर्जुन सिंह ने बताया की एसएसबी द्वारा 98 बोतल नेपाली शराब सोपा गया है एवम किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post