प्राइवेट शिक्षक संघ कार्यालय पहुँचकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया विचार विमर्श

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बीते 22 सितंबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ कार्यालय में आकर पूर्णिया के शिक्षको से मुलाकात किए। आने वाले समय में देश और राज्य में किस तरह शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो इस पर कई घंटों तक विशेष चर्चाएं हुई। पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहा कि केंदीय मंत्री से मिलकर मन प्रफुल्लित हो गया


आपने देश की समस्याओं और उस समस्याओं को दूर कैसे करे? ये सभी मुद्दों को आपने बहुत ही आसानी तरीके से समझाया। पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने संघ की ओर से मंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए।पूर्णियाँ प्राइवेट शिक्षक संघ ने कहा कि इसके लिए मंत्री महोदय का आभार प्रकट करता है । आपने इतना कीमती समय हमलोगों की दिया

इस मुलाकात में पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, राकेश सर ( भौतिकी) ,एम एस सर, चंदन सर,  राकेश सर, धीरज सर, सौरव सर, मनीष चौधरी सर, राजीव सर, प्रदीप सर, चेतन सर, रामकृष्ण सर, प्रभात सर, रविंद्र सर, अमर जीवन सर, एवं अन्य सभी आदरणीय शिक्षक मौजूद थे |

Post a Comment

Previous Post Next Post