कुरसेला में रोड क्राइम करने वाले धमदाहा के 2 अपराधी गिरफ्तार

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार) एनएच 31 पर लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा लुटी गई मोबाइल और पर्स बरामद किया है। कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कबीर मठ के समीप अपराधियों ने बाइक सवार बीज भंडार के मैनेजर से शुक्रवार की दोपहर दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरा गिरोह के दो शातिर अपराधियों ने ओवरटेक करके फायरिंग के दम पर मैनेजर से मोबाइल और पर्स लूट लिया


वारदात की सूचना पर कुरसेला थाना पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक से भाग रहे दोनो अपराधियो को मोबाइल सर्विलांस के मैप के आधार पर धर-दबोचा। जबकि एक चिन्हित लाइनर पुलिस की गिरफ्त से अभी फरार बताया जाता है। बाइक सवार गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार मेहता एवं मो० मुन्तजिर पूर्णिया के धमदाहा का रहने वाला बताया गया है

जिनसे कुरसेला थाना पुलिस फायर किया हुआ देशी तमंचा को लोडेड कारतूस के खोखा समेत बरामद किया है। अपराधियो से लूटी हुई खाली पर्स जिसमे 45 सौ नगद की राशि बतायी गयी थी के साथ लूटी हुई मोबाइल और लूट में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया है कि गिरफ्त में आए शातिरों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post