डगरुआ में पटुवा के खेत से महिला का शव बरामद

 


पूर्णिया/वाजिद आलम

 डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के फरकिया गांव में पटुवा के खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की गला दबाकर हत्या का आरोप महिला के पति पर ही लगा है। मृतिका की पहँचान जूही प्रवीण पति मो.गुड्डू के रूप में हुई है


घटना के संबंध में मृतिका के चाचा मो.सज्जाद ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उसकी भतीजी की शादी मुराजपुर के मो.गुड्डू से हुई थी। लेकिन हर 3 4 महीने पर लड़की के साथ मारपीट कर भगा देता था। लड़की अभी 7 माह की गर्भवती है और मायके में ही रहती है। शुक्रवार शाम पति उसे अपने साथ मोबाइल दिलाने को लेकर साथ चला गया। सुबह जब लडक़ी के ससुराल में पूछताछ किया तो जूही प्रवीण के यहाँ न आने की बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने जूही प्रवीण को ढूँढने का प्रयास किया


इसी बीच फकरिया वार्ड 6 में एक महिला का शव पटुवा के खेत मे होने की बात पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद परिजनों में शव की पहँचान जूही प्रवीण के रूप में की है। वही घटना की सूचना पर डगरुआ पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतिका के चाचा ने हत्या की वजह लड़का का अवैध सबन्ध होना बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post