गहरे पानी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड नंबर-3 दुर्गा नगर में गहरे पानी मे डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गया है.घटना दोपहर बाद 3:30 बाजे की बताई जा रही है.मृतक बालक दुर्गा नगर निवासी सोनू सिंह के आठ वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार हैं.जो स्थानीय कुछ बच्चों के साथ घर से थोड़े दूर एक गड्ढे में जमे बरसा के पानी मे नहाने गया था


इस क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गजरे पानी मे चला गया.घटना की खबर पर जब तक आसपास के लोग दुब रहे बच्चे को पानी से निकाला तब वे बेहोस हो चुके थे.परिजनों द्वारा उसे   अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कारया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.मौके पर पहुचे अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने मृतक बालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बनमनखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया

इधर घटना के बाद परिवार सहित आसपास के लोगों में शोक की लहर है.परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो रहा था.शोक संपत परिजनों से मिल कर निवर्तमान वार्ड पार्षद रामदेव सहनी ने ढाढस बधाया.और कहा कि दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिजन के साथ है.

Post a Comment

Previous Post Next Post