Top News

प्रखंड व नगर शिक्षकों के प्राधिकार पत्र पर जल्द होगा हस्ताक्षर: जिला अध्यक्ष

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-प्रखंड अंतर्गत छठे चरण में बहाल हुए नवनियुक्त पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी के पूर्ण सहयोग के कारण समय पर हो गया है.जबकि प्रखंड व नगर के शिक्षकों के प्राधिकार पत्र पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण ऐसे शिक्षक वेतन वंचित है.उक्त बातें एसटी-एससी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने कही.उन्होंने बताया कि शनिवार को बनमनखी प्रखंड के विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि  द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर इस आशय का मांग पत्र समर्पित किया है


सौंपे गए मांग पत्र के आलोक में द्वे पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि मतसजीवी चुनाव के कारण विलंब जरूर हुआ है लेकिन जल्द हीं प्राधिकार पत्र एवं सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा. शिष्टमंडल में अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान,प्रखंड संगठन प्रभारी जामुन ऋषिदेव, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार,प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला

संघ के वरीय सदस्य हर्षवर्धन राय, उर्दू शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फहीम,प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर मंत्री नवीन कुमार यादव,अनुकंपा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण यादव,टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्र किशोर गुप्ता, प्रखंड सचिव शिवशंकर कामती,परिवर्तनकारी शिक्षक संघ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साकिव आदि शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post