पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था एवं अस्पताल प्रशासन के तानाशाही रवैया से नाराज स्थानीय लोगों द्वारा शनिवार को अस्पताल गेट पर सिविल सर्जन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.बिरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा बताया गया कि गत 19 जुलाई को सिविल सर्जन एसके वर्मा औचक निरीक्षण करने बनमनखी अस्पताल पहुचे थे. तब स्थानीय समाजसेवी सह आरकेएस सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता के द्वारा एक स्मार सौपा गया.बताया गया कि स्मार पत्र देख सीएस न केवल भड़क गए बल्कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.जिसके विरुद्ध बनमनखी वासियों द्वारा आज सीएस का पुतला दहन कर बिरोध प्रदर्शन किया गया. पुतला दहन करने से पूर्व आंदोलनकारी द्वारा अपने मांगों के समर्थन में तख्ती पर लिखे पट्टी के साथ नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया
इस क्रम में आन्दोल कारी सिविल सर्जन हाय-हाय,तानाशाही नहीं चलेगी,आशा कर्मी के साथ गलत व्यवहार बंद करो, अस्पताल परिसर को दलाल मुक्त करो,अस्पताल में पेयजल की सुविधा बहाल करो ,अल्ट्रा साउंड मशीन,बाइक एंबुलेंस जल्दी चालू करो,जर्जर मानक विहीन एंबुलेंस को जल्दी बदलो,प्रसव के नाम पर अवैध उगाही बंद करो,रोस्टर के हिसाब से चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य करो,आशा कर्मियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करो, कई सालों से जमे पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अविलंब स्थानांतरण करो, जानकीनगर एवं सरसी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सुदृढ़ व्यवस्था कायम करो आदि गगन भेदी नारा लगा रहे थे.मौके पर रणजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि धमदाहा में आशा कर्मियों से रुपए की अवैध उगाही करते हैं निगरानी विभाग द्वारा पकड़े गए बीसीएम स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है.उन्होंने कहा कि बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में उसी तरह भ्रष्टाचार हावी है.जिसकी शिकायत पर जिम्मेदार भड़क जाते हैं
उन्होंने कहा कि बनमनखी पहुचे सिविल सर्जन के समक्ष भी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा खुलेआम अवैध उगाही की शिकायत किया गया है.उन्होंने कहा ऐसे सभी मामलों का उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है. जिससे कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त हो सके.लेकिन भ्रष्टाचार मुक्त स्वास्थ्य प्रशासन की जवाबदेही सिविल सर्जन की बनती फिर भी ऐसी घटनाओं को रोकने में असक्षम सिविल सर्जन को अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन के भी संपत्ति की जांच की मांग की.इस अवसर पर रणजीत कुमार गुप्ता, शिवशंकर तिवारी,अनिल चौधरी, इंद्रदेव यादव, गौरव कुमार ,साजन कुमार,विशाल कुमार, अभिषेक सिंह ,चंदन मेहरा,सपन कुमार, दिनेश चौधरी, मनोज दास,प्रमोद सिंह,शिवशंकर मंडल,रविंद्र कुमार,नीरव गुप्ता, सुधीर यादव,अशोक कुमार, श्रीकांत तिवारी,अर्जुन यादव,बम भोला पाठक, अमरनाथ झा,रमेश केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.