स्मृति जुपिटर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

पटना/सिटीहलचल न्यूज़

स्मृति जुपिटर का JEE / NEET के साथ XII th बार्ड में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा । संस्था के XII th के शत प्रतिशत छात्र 75% के साथ उत्तीर्ण हुए। जिसमें विशाल आनन्द 94.4% आशना भारती 85% तथा प्रियांशु तिवारी 81.4% marks लाकर संस्था का नाम रौशन किया। संस्था के संस्थापक श्री जे0 रॉय सर ने सभी छात्रों केा अग्रिम भविष्य के लिए शुभनामनाएँ दी।ज्ञात हो की यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षणकार्य के लिए पूर्वोत्तर भारत में लोकप्रिय है


इस संस्थान के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के साथ-साथ आईआईटी और मेडिकल में काफी संख्या में हर साल चयनित होते रहते हैं। छात्रों का चयन होने का सबसे प्रमुख कारण है यहां का पढ़ाई का माहौल काफी बेहतर है यहां पर छात्रों के लिए स्पेशल डाउट सेल का निर्माण सब्जेक्ट वाइज किया गया है जहां छात्रों को कोई भी समस्या का समाधान मिलते रहता है हर विषय के शिक्षक हमेशा डाउट सेल में हमेशा उपलब्ध रहते है

और सबसे महत्पूर्ण बात है की जो बच्चे गरीबी के कारण नहीं पढ़ पाते है उनके लिए स्कॉलरशिप टेस्ट की सुविधा दी गई है वैसे गरीब और मेधावी छात्र स्कॉलरशिप टेस्ट देकर 100 % तक स्कॉलरशिप पा सकते हैं नया बैच 27 जूलाई से शुरू किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए मो. 9708038431/32/33 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संस्थान आकर भी इस संबंध में जानकारी हासिल की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post